इस मिशन के तहत बेरोजगार युवाओं को कुशलता प्रदान कर उनके अनुरूप काम मुहैया करा कर रोजगार दिलाने का कार्य किया जाता है। स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 4 अन्य योजनाओं राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रिय नीति, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और कौशल ऋण योजना को सम्मिलित किया गया है। यह योजना भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।
स्किल इंडिया मिशन भारतीय युवाओं को उद्योग संबंधित प्रशिक्षण लेने के लिए सक्षम बनाती है, ताकि उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद की जा सके। यह मिशन घरेलू बाजार के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य देश में युवा बेरोजगारी को दूर करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए एक व्यवस्था का निर्माण करना है। उन गरीब बच्चों के कौशल को उभारना है, जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी है। इस मिशन के तहत योजनाबद्ध तरीको से गरीब और गरीब युवाओं के कौशल को सही दिशा में प्रशिक्षित करके गरीबी का उन्मूलन करना, कौशल विकास के साथ उद्यमिता और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना, सभी तकनीकी संस्थानों को विश्व की बदलती तकनीकी के साथ गतिशील बनाना। साथ ही देश के वे युवा जो परम्परागत रूप से अपनी कौशल को जानते हैं (जैसे – बाल काटना, कपडे सिलना, गाड़ी चलाना, साफ-सफाई करना, मैकेनिक का काम इत्यादि।) उनको नई तकनीकी के साथ प्रशिक्षित कर वैश्विक स्तर का कौशल प्रदान करना है, ताकि वे कही भी रोजगार पा सकें।
स्किल इंडिया मिशन योजना के तहत कम पढ़े लिखे या 10वीं अथवा 12वीं कक्षा के बाद किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए लाभार्थी युवाओं को कोई फ़ीस चुकानी नहीं पड़ती है। 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के कोर्स के लिए रेजिस्ट्रेशन होते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद ही सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में भेज दिया जायेगा, जो सभी जगह मान्य होगा। रोजगार मेलों के द्वारा सरकार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता करता है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को 2 लाख ₹ का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा। यह 3 वर्षों के लिए होगा। युवाओं में छिपी हुई हुनर को बढ़ावा देने में स्किल इंडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित करके भारत में बेरोजगारी की समस्या के निवारण की ओर अग्रसर है। स्किल इंडिया मिशन में पाठ्यक्रमो को 5 मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें प्रबन्धन और विकास कार्यक्रम (फाइनेंसियल एनालिसिस, मार्केटिंग, मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस आदि), प्रशिक्षक का प्रशिक्षण (इसमें ट्रेनर को नई टेक्नोलॉजी के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है।), उद्यमिता का विकास कार्यक्रम (महिला ECP, महिला सशक्तिकरण, सीआरआर योजना इत्यादि), कौशल विकास कार्यक्रम (कारपेंट्री, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, फैशन डिजाइनिंग आदि), अन्य कौशल (सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देना, क्लस्टर विकास, एसएसएमइ के लिए ऋण रणनीति आदि) शामिल है।
स्किल इंडिया मिशन योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/ पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर find a training center पर क्लिक करें। किसी भी एक पते का चयन करें और अधिकारी से कोर्स में आवेदन के लिए बात करें। फिर जिस विषय में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उसके लिए (Select Course of PMKVY) पर क्लिक करें। जैसा की कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, आईटी, एयरलाइन, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, पशुपालन आदि आपको सेंटर का एड्रेस दिया जायेगा। पोस्ट और लोकेशन के हिसाब से भी वेबसाइट पर ट्रैंनिंग सेंटर (PMKVY Center) खोज सकते हैं। वहाँ एडमिशन लेने के बाद कोर्स के अवधी व सिलेबस के अनुसार ट्रैंनिंग दी जाएगी। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर 8800055555 पर फ़ोन कर सकते हैं।